नयी दिल्ली ।(सियासत दर्पण न्यूज़) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज विधानसभा चुनाव हार गये हैं। नयी दिल्ली विधानसभा सीट से श्री केजरीवाल 4089 मतों से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के परवेश वर्मा से चुनाव हार गये। श्री वर्मा को 30088 वोट मिले जबकि श्री केजरीवाल को 25999 वोट पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 4568 मत मिले हैं। श्री सिसोदिया जंगपुरा से 675 वोटों से भाजपा के तरविन्द्र सिंह मारवाह से हार गये। श्री मारवाह को 38859 वोट मिले जबकि श्री सिसोदिया 38184 पर सिमट गये। कांग्रेस के फरहाद सूरी को 7350 वोट मिले हैं। ग्रेटर कैलाश सीट से श्री सौरभ भारद्वाज अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा से 3188 वोटों से चुनाव हार गये हैं। भाजपा की शिखा राय को 49594 वोट पर संतोष करना पड़ा जबकि श्री भारद्वाज को 46406 वोट मिले है। ग्रेटर कैलाश में कांग्रेस के गर्वित सिंघवी को 6711 वोट मिले। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा के अब तक के रुझानों में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलने के आसार हैं।
*उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर*
नईदिल्ली। (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला जरूर दिया है, लेकिन इस्तीफे…