
इंदौर।(सियासत दर्पण न्यूज़) MTV रोडीज का नया सीजन भी ड्रामा, एंटरटेनमेंट और तीखे टकराव से भरपूर रहा। इस बार दर्शकों को उस समय बड़ा झटका लगा, जब गैंग लीडर नेहा धूपिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस शो से विदाई लेने के संकेत दिए। नेहा का इमोशनल पोस्ट और उनके शो से जुड़े पलों की तस्वीरें फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। नेहा धूपिया ने इमोशनल पोस्ट के जरिए दी विदाई की खबर नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘रोडीज डबल क्रॉस’ से जुड़ी कई तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में उनकी गैंग के सदस्यों और शो के होस्ट रणविजय सिंहा के साथ इमोशनल मोमेंट्स कैद हुए। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि रोडीज सिर्फ एक शो नहीं है, ये एक भावना है। किसी ने मुझे शेरनी कहा और मेरे गैंग मेंबर्स मेरे शावक हैं। अंतिम कुछ तस्वीरें देखकर उनके जज्बात को समझा जा सकता है। फैंस ने नेहा के इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दिए। किसी ने हार्ट इमोजी बनाया, तो किसी ने उनके अचानक शो छोड़ने पर हैरानी जताई। एक फैन ने लिखा कि आपको रोते हुए देखना दिल तोड़ने वाला था। आप सच में एक बॉस लेडी हैं। हाल ही में आए रोडीज के टीजर में गैंग लीडर्स नेहा धूपिया और गौतम गुलाटी के बीच जमकर बहस देखने को मिली। मामला तब बढ़ा जब गौतम ने नेहा की कुछ टिप्पणियों पर जोरदार आपत्ति जताई। बहस इतनी बढ़ गई कि नेहा ने नाराज़ होकर सेट छोड़ दिया और कहा कि मैं इनकी आवाज नहीं सुन सकती। इस ड्रामेटिक मोड़ के बाद शो में वोट आउट एपिसोड भी देखने को मिला, जिसमें रणविजय सिंहा ने स्पष्ट किया कि इस फेज में हर वोट मायने रखता है और एक भी वोट मिलने पर कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकता है। नेहा धूपिया का इस तरह शो से जाना फैंस के लिए भावुक कर देने वाला पल रहा। उनके चाहने वाले आज भी सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं और उनके रोडीज के सफर को सलाम कर रहे हैं।