
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,, आगामी 5 और 6 जुलाई को मथुरा में होने वाली राष्ट्रीय ओपन स्टैण्ड बॉल चैंपियनशिप के लिए आज बिलासा कन्या महाविद्यालय में चयन प्रक्रिया हुई जिसमें टीम के कप्तान लव सिंग और वासुदेव को वही महिला दल की तनाज को कप्तान बनाया गया ।
स्टैण्ड बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जाविद अली ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया।ए कुल 40 खिलाड़ी उपस्थित थे जिसमें 15 महिला खिलाड़ी शामिल थी । चयनकर्ता के रूप में डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय के डीन डॉ शंकर यादव, बिलासा कन्या महाविद्यालय के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ सुरेश पवार, फेडेरेशन की कोषाध्यक्ष डॉ शाज़िया अली, कोच मनीष मुखर्जी की उपस्थिति में चयन किया गया है टीम संतुलित है और अच्छे प्रदर्शन की करेगी ।
सियासत दर्पण न्यूज़ चैनल से बिलासपुर जिला ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली की रिपोर्ट