
सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की खबर
ज़मीन पाने पटवारी से लेकर कलेक्टर मंत्री विधायक का काट रहा चक्कर.
सुनवाई नहीं हुई तो आत्महत्या करने दी चेतवानी.
कवर्धा,,सियासत दर्पण न्यूज़,कवर्धा में एक किसान का जमीन चोरी हो गया। किसान अब जमीन खोजने पटवारी से लेकर कलेक्टर ऑफिस का चक्कर काट रहा है।
जी हां, यह बात सुनकर आप जरूर हैरान हो रहे होंगे, और यह सोच भी रहे होंगे कि लोगों का रुपए,सोना ,चांदी और मोटर गाड़ी चोरी होता है लेकिन जमीन कैसे चोरी हो गई।
लेकिन यह कहना कवर्धा के एक किसान जनक चंद्राकर का जिसका लगभग 3 एकड़ जमीन चोरी हो गया है।
यह पूरा मामला कुंडा तहसील के भरेवापूरन गाँव का है जहाँ के किसान जनक चंद्राकर पत्नी के साथ अपने ज़मीन चोरी होने की शिकायत को लेकर कवर्धा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिन्होने बताया गांव के दबंग व्यक्ति के द्वारा उनके 3 एकड़ कृषि भूमि को अपना बताकर कब्ज़ा कर लिया, जबकि वें अपने पूर्वजो के समय से उस खेत में कृषि कार्य करते आ रहे है और उसी खेत के फसल धान को हर वर्ष सोसायटी में बेंचते है और कर्ज भी लेते है. जब इनके खेत को गाँव के ही रामकुमार चंद्राकर के द्वारा अपना बताकर कब्ज़ा किये तो पीड़ित किसान के द्वारा अपना ज़मीन ढूंढने तहसील कार्यालय में चार माह पूर्व आवेदन किये इसके बाद तहसीलदार ने सीमांकन आदेश किया लेकिन पटवारी,आर आई द्वारा सीमांकन नहीं किया जा रहा है.
पीड़ित किसान दम्पति का कहना है वें काफ़ी परेशान हो गए है मंत्री विधायक सब जगह गुहार लगा चुके है,अगर कलेक्टर भी उनकी सुनवाई नहीं करता है तो वें कलेक्टर ऑफिस के सामने आत्महत्या कर लेंगे।
इधर पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने कहा किसान जनक चंद्राकर और रामकुमार के बीच मामला चल रहा है, पहले भी सीमांकन किया जा चूका है, सीमांकन दल दूसरी बार गई थी लेकिन मौसम के चलते सीमांकन नहीं हो पाई जल्द सीमांकन किया जायेगा.
बाइट
1/जनक चंद्राकर, किसान
2/ महेशिया चंद्राकर, किसान की पत्नी
3/ संदीप ठाकुर, SDM पंडरिया