
रायपुर ।(सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़-ओडिशा सब एरिया मिलिट्री स्टेशन और रायपुर के राइडर्स ने एक बाइक रैली निकाली। ये रैली कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई। नया रायपुर के मिलिट्री स्टेशन से बस्तर की केशकाल घाटी तक राइडर्स अपनी बाइक से पहुंचे, ‘राइड फॉर विक्ट्री’ नाम की इस बाइक रैली में 60 से अधिक राइडर्स ने भाग लिया। रैली में सेना के जवान, रिटायर्ड सैनिक, महिला बाइकर्स और अलग-अलग वर्किंग प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया। बारिश और दुर्गम रास्तों की चुनौती के बावजूद पार्टिसिपेंट्स का जोश हाई था। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस राइड का मकसद कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देना था। साथ ही युवाओं को देशसेवा, समर्पण और राष्ट्रीय गर्व के मूल्यों के प्रति प्रेरित करना भी इस पहल का प्रमुख उद्देश्य रहा।