(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में हेरोइन और MDMA बेचने वाले आरोपियों पर पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। पाकिस्तान की हेरोइन रायपुर में सप्लाई करने वाले मेन सप्लायर अमृतसर निवासी चरणजीत सिंह उर्फ चांद और गुरजीत सिंह उर्फ गुरुजी समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक 28 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसी तरह से MDMA सप्लाई करने वाले सिंडिकेट से जुड़े अयान परवेज को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के सिंडिकेट से जुड़े बाकी सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। बता दें कि, ड्रोन से पाकिस्तान से ड्रग्स बॉर्डर पार करवाते थे।
इससे पहले, गिरफ्तार आरोपियों पास से हेरोइन, MDMA, एक कार, मोबाइल, तौल मशीन, एक पिस्टल और 82 कारतूस बरामद किया जा चुका है। आरोपियों से संपर्क रखने वाले कारोबारियों, राजनेता और अधिकारियों की जानकारी पुलिस जुटा रही है।
जांच अधिकारियों का कहना है कि, आने वाले दिनों में सभी से पूछताछ की जाएगी। जो भी व्यक्ति इस सिंडिकेट से जुड़ा होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रायपुर में ड्रग्स बड़ी मात्रा में बिक रहा है। आरोपी युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं।






