सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़ के व्हाट्सएप 98271-93215 से जुड़े,,
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़। छत्तीसगढ़ गौसुल आजम कमेटी बैजनाथपारा द्वारा दी गईं जानकारी के अनूसार हजरत शैख मोहियुद्दीन अब्दुल कादिर जिलानी गौस पाक के माह ग्यारहवी शरीफ के संबंध मे गौसुल आजम कांफ्रेंस दिनांक 4 अक्टूबर 2025 रात 10 बजे सीरत मैदान बैजनाथपारा मे होगी । जिसमे मुकर्रिर खुसूसी हजरत मौलाना शोएब रजा आसवी साहब, प्रयागराज (उ.प्र.) का खिताब होगा एवं 5 अक्टूबर 2025 दोपहर 2 बजे जुलूसे गौसिया महबूबिया चौक, बैजनाथपारा से प्रारंभ होगा। जिसकी कयादत हजरत मुफ्ती ताहिर हुसैन मिस्बाही साहब (कोलकाता) करेगें ।
जुलूस शहर का गश्त करता हुआ सीरत मैदान बैजनाथपारा मे समाप्त होगा ।

जहा परचम कुशाई, मगरिब की नमाज व आम लंगर होगा। इस संबंध मे शहर के विभिन्न मोहल्लों की कमेटियों व जिम्मेदारों से गौसुल आजम कमेटी द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है । ताकि वक्त पर जुलूस निकाला जा सके ।
इस मौके पर कमेटी द्वारा गौसुल आजम एवार्ड ग्यारह हजार रू. किसी आलिमे दिन को दिया जाएगा एवं मुफक्किरे इस्लाम एवार्ड शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा। इस मौके पर गौस पाक की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमे स्कूल के छात्र छात्राए भाग ले सकते है। जिसमे प्रथम पुरूस्कार 5100/- द्वितीय पुरूस्कार 2100/- एवं तृतीय पुरूस्कार 1100/- दिया जाएगा ।
कमेटी के मो. फुरकान, डॉ. मुजाहिद अली फारूकी,नदीम मेमन, इकबाल शरीफ, बदरूद्दीन खोखर, डॉ. अतीकुर रहमान, शब्बीर कुरैशी, मौलाना अ. रज्जाक, मौलाना जहीरूद्दीन, हाजी परवेज अख्तर, नदीम, हसरत खान, शकील चौहान, हाजी एजाज (अज्जू भाई),रमीज अशरफ ने आवाम से दोनों प्रोग्राम में शिरकत करने की गुजारिश की है।






