(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक तालाब में नहाने उतरा था। उसे गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और पानी में डूब गया। युवक के डूबने की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन चार घंटे बाद आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कबीर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की बॉडी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 4 घंटे बाद चालू हुआ जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश हो गया। उन्होंने रिंग रोड नंबर 2 को जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल युवक की लाश को रिकवर कर लिया गया है।






