भिलाई: (सियासत दर्पण न्यूज़) सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू पर एक बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-7 चौक और रेल चौक के बीच तेज़ रफ़्तार में जा रही एक टोयोटा कैमरी सेडान कार क्रमांक-सीजी-07 सीएक्स 6221 का अचानक टायर फटने से वह बेकाबू हो गई और डिवाइडर की रेलिंग से जा टकराई। कार में तीन लोग सवार थे। टायर फटने के कारण अनियंत्रित हुई कार लगभग 10 से 20 मीटर तक रेलिंग से घिसटती चली गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेलिंग का एक रॉड कार को चीरते हुए आर-पार हो गया।






