रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर विधानसभा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में एक घर से भारी मात्रा में गाय का मांस मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार शिव सैनिक और गौ सेवक मांस के साथ थाने पहुंचे और मामले की सूचना दी। गौ मांस मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.
प्रारंभिक जांच में पता चला गाय पहले से मरी हुई मिली थी, आरोपी गाय को काटकर चमड़ा बेचने का काम करता था, जिसका मांस बिना अनुमति के काट रहे थे.केस दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
इस सम्बन्ध में गाय मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. गाय मालिक ने शिकायत में बताया, उसकी गाय जो आठ साल की थी. 1 नवम्बर को दाना पानी खाकर वापस चरने घर के बाहर गांव में चली गयी लेकिन रात को वापस घर नहीं आयी. जिसके बाद गाय को गांव में खोजा गया पर कुछ पता नहीं चला.
सुबह जब लोगो से पूछताछ की गयी तो पता चला गांव का इंदल चंद लहरी पीड़ित की गाय को काटकर उसकी चमडी को निकाल कर बेच दिया है. इंदल चंद लहरी मृत गाय का चमड़ी को छिल कर निकालने एवं बेचने का काम करता है. वहीँ, उसकी गाय का सिर बार्ड नबंर 14 के पास पड़ा मिला. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीँ, गौ-सेवकों ने तस्करी का आरोप लगाया है.
पुलिस ने मौके से एक चारपहिया वाहन और गौ मांस के अवशेष जब्त किए हैं. साथ ही मामले में आरोपी इंदल चंद लहरी तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनो से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
:






