सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर,,, सियासत दर्पण न्यूज़,,रायपुर दक्षिण विधानसभा जिन्हें PM आवास के नाम पर उनका घर उजाड़ा गया उनकी समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी जी के नेतृत्व में रायपुर नगर पालिका निगम का घेराव कर उनके हक अधिकार के लिए आवाज उठाई।
ट्रिपल इंजन की सरकार में जनता किराए के घर में रहने को मजबूर है।
उनके सुध लेने वाला कोई नहीं नहीं।

रायपुर के सांसद हो या मंत्री हो, या विधायक क्या उन्हें गरीब जनता का दर्द नहीं दिख रहा?
नगर पालिका निगम घेराव कार्यक्रम में शहीद अब्दुल हमीद वार्ड 35 मौदहापारा के पार्षद, शेख मुशीर जी, सत्यनारण नायक जी, श्री कन्हैया अग्रवाल जी, छाया पार्षद डॉ सुभाषिनी देवांगन जी, श्री मुन्ना मिश्रा जी, श्री प्रशांत ठेंगड़ी जी, श्री दिनेश ठाकुर जी, सुनीता शर्मा जी, ऋषि देवांगन जी, कांग्रेस नेत्री प्रीति सोनी जी, विजय ठाकुर जी, शुभम चंद्राकर जी सहित आम जनता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






