
नाहिदा कुरैशी की रिपोर्ट
भ्रामक प्रचार से रहे दूर,नियमित कार्य रखें जारी।
गीदम/दंतेवाड़ा,सियासत दर्पण न्यूज़ :-
आदिवासी महासभा के अध्यक्ष बोमड़ा कोवासी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आगामी 28 जून 2024 को तथाकथित एनएमडीसी बंद को समर्थन नहीं देने की बात कहा है। उन्होंने दो टूक यह भी कहा कि बगैर किसी अधिकृत सूचना या सहमति के यह अफवाह फैला गया है, जिसका कोई औचित्य नहीं है। आम जनता और प्रबंधन से यह अपील है कि इस भ्रामक प्रचार को ख़ारिज करे और नियमित कार्यो का संपादन करे। आदिवासी महासभा अध्यक्ष बोमड़ा कोवासी ने कहा कि इस बंद की उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है।
यह जरूर किसी तत्व की शरारत है। इसे कोई भी गंभीरता से न ले एवं आदिवासी महासभा के सदस्यों से यह अपेक्षा की जाती है कि इस फैलाया हुआ मिथ्या प्रचार का हिस्सा न बने। एक दूसरे को इस विषय में सूचना देवे की किसी भी प्रकार का बंद का आयोजन पदाधिकारियों की उपस्थिति लिखित सहमति के आधार पर ही मान्य हो सकता है।