*रायपुर,SITने मॉब लिंचिंग मामले में दो आरोपी झलप,व रायपुर निवासी को किया ग्रिफ्तार*

रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,छत्तीसगढ़
मॉब लिंचिग मामले में 15 दिन बाद गिरफ्तारी,दोस्त के घर छिपा हुआ था आरोपी
मॉब लिंचिग मामले में 15 दिन बाद 2 लोगो की गिरफ्तारी, दोस्त के घर छिपा हुआ था आरोपी
सात जून को रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में भीड़ द्वारा कथित तौर पर पीछा किए जाने के बाद दो मवेशी ट्रांसपोर्टर– गुड्डू खान (35) और चांद मिया खान (23) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने मॉबलिंचिंग मामले में दो आरोपी को पकड़ा

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले आरंग में कथित तौर पर भीड़ के हमले की घटना के लगभग 15 दिन बाद पुलिस ने इस मामले में 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस घटना में ट्रक में मवेशी ले जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान हर्ष मिश्रा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस के एक विशेष दल ने पड़ोसी दुर्ग जिले के बोरसी इलाके से गिरफ्तार किया।

मॉब लीचिंग मामलें में दूसरा आरोपी गिरफ्तार रायपुर। आरंग मॉब्लिचिंग मामले में एसआईटी को मिली एक और सफलता झलप निवासी राजा अग्रवाल को छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर देवरी से गिरफ्तार किया गया है। आरंग पुलिस ने पहले ही मामलें में आरोपी की गिरफ्तारी दुर्ग जिले के ग्राम बोरसी से की है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने एक महिला मित्र के घर बाहर से ताला लगाकर छिपकर रह रहा था। बता दें कि 7 जून की रात्रि में मृतक चांद मिया 23 वर्ष निवासी ग्राम लखनौती उ0प्र0 अपने साथी सद्दाम खान एवं गुड्डू खान के साथ ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीजी 3929 में सवार होकर ट्रक में मवेशी भरकर तीनों महासमुंद से आरंग रोड तरफ रांग साईड वाले रास्ते से जा रहे थे, कि कुछ लोग अपने वाहन से ट्रक का पीछा कर मारपीट किए। जिससे चांद मिया की मृत्यु हो गई तथा गुडडू खान व सद्दाम खान को गंभीर अवस्था में उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन कर टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था। जिस पर विशेष टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषणों व अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए प्रकरण में आरोपियों को चिन्हांकित किया गया है, जिनकी पता तलाश की जा रही है। जिसमे से एक आरोपी आरोपी हर्ष मिश्रा 23 वर्ष निवासी बैजनाथ पारा रायपुर को दुर्ग जिले के ग्राम बोरसी से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी बोरसी स्थित अपने एक महिला मित्र के घर जाकर कमरे में बाहर से ताला लगाकर छिपा था, जिसे एसआईटी की टीम द्वारा

अधिकारियों ने बताया कि रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी हर्ष मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए बोरसी में अपने दोस्त के घर पर छिपा हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा के खिलाफ भादंसं की धाराओं 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सात जून को तीन लोगों पर हुआ था हमला
सात जून को रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में भीड़ द्वारा कथित तौर पर पीछा किए जाने के बाद दो मवेशी ट्रांसपोर्टर– गुड्डू खान (35) और चांद मिया खान (23) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनका साथी सद्दाम कुरैशी गंभीर रूप से घायल पाया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 18 जून को यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान कुरैशी की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब तीनों मवेशी (भैंस) से भरे ट्रक में सवार होकर महासमुंद से रायपुर जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीनों युवक आरंग क्षेत्र में महानदी पर बने पुल के नीचे मिले थे, जबकि भैंसों से भरा उनका ट्रक पुल पर पाया गया था।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मामला
हमले की इस घटना के बाद आरंग पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 304 (गैर इरादतन हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 34 के तहत मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी के अनुसार चांद और सद्दाम के एक रिश्तेदार शोहेब खान ने दावा किया कि चांद ने उसे फोन पर बताया कि जब वे तीनों पड़ोसी महासमुंद जिले से मवेशियों से भरे ट्रक में आरंग की ओर जा रहे थे, तब मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। आरोप है कि ट्रक का टायर फटने के बाद तीनों का पीछा कर रहे लोगों ने उन्हें गाली देना और पीटना शुरू कर दिया।

14 सदस्यीय टीम कर रही जांच
पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों का पता लगाने के लिए रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय विशेष दल का गठन किया था। पुलिस ने कहा कि विशेष दल ने कुछ और संदिग्धों की पहचान की है और वह उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

  • Related Posts

    *विधवा को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मकान तक बिकवा दिया*

    बिलासपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़)  सकरी क्षेत्र में रहने वाली विधवा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने विधवा का मकान भी बिकवा दिया। इसके बाद…

    *छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने BE डिग्रीधारकों के हक में दिया बड़ा फैसला*

    बिलासपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवाओं को बड़ी राहत दी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग की सब इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया को लेकर आए एक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम यूरोप दौरे के लिए हुई नीदरलैंड रवाना

    भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम यूरोप दौरे के लिए हुई नीदरलैंड रवाना

    *भारत ने लंच तक बनाये तीन विकेट पर 177, कुल बढ़त 357*

    *भारत ने लंच तक बनाये तीन विकेट पर 177, कुल बढ़त 357*

    *विधवा को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मकान तक बिकवा दिया*

    *विधवा को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मकान तक बिकवा दिया*

    *छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने BE डिग्रीधारकों के हक में दिया बड़ा फैसला*

    *छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने BE डिग्रीधारकों के हक में दिया बड़ा फैसला*

    *बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपये की ठगी*

    *बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपये की ठगी*

    *नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा*

    *नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा*

    You cannot copy content of this page