
सियासत दर्पण न्यूज़ से जावेद खान की रिपोर्ट
स्टैंड बॉल जिसके जनक श्री हिदायत अली जी को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा खेल विभूति सम्मान 2008 से नवाजा गया,
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, छत्तीसगढ़ की माटी बिलासा की धरा में 2008 को जन्म लिया एक नया खेल स्टैंड बॉल जिसके जनक श्री हिदायत अली जी को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा खेल विभूति सम्मान 2008 से नवाजा गया । ऐसा लगा की यह खेल जल्द ही अपनी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहचान बना कर प्रदेश का नाम रोशन करेगा ।
यही उम्मीद लिए खेल के ग्रैंड मास्टर व फाउंडर श्री हिदायत अली नही रहे ।खेल की बागडोर सम्हाले जाविद अली बताते है कि इस खेल अपनी पहचान बनाने के लिए बर्जेस अंग्रेजी शाला खेल मैदान में इसकी शुरुआत की 2008 से अब तक इन सोलह सालो में इस खेल की अनेक प्रतियोगिता खेल प्रदर्शन बिलासपुर के अलावा महासमुंद,अंबिकापुरसूरजपुर,भिलाई आदि स्थानों में कराया गया साथ ही मथुरा और गोवा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराई गई जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र प्रदेश के लगभग 150 खिलाड़ी जुड़े जिसमे महिला खिलाड़ी भी शामिल थी ।दो बार नेपाल में महिला पुरुष वर्ग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता भी कराई गई 29 अगस्त को डॉ सी व्ही रामन विश्वविद्यालय में इसका एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित है ।
इस खेल को बढ़ाने के लिए 29 अगस्त को शासन द्वारा होने वाले खेल अलंकरण के लिए आवेदन भी किया गया लेकिन कही कोई उम्मीद नजर नहीं दिखाई दे रही इस खेल के खिलाड़ी और पदाधिकारी अपनी कोशिश में लगे हैं जल्द यह खेल अपनी पहचान बना सके ।