
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, मध्यप्रदेश से अवैध रूप से तस्करी कर रायपुर लाई अंग्रेजी शराब जब्त….कोटा के सतनामी पारा स्थित घर में छिपाकर रखी थी अंग्रेजी शराब….17 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त…. तस्करो का सरगना अनुराग सिंह राजपूत, हुकूमत खंडेलवाल, तुलेश्वर धृतलहरे और उमेश सोनवानी समेत 4 तस्कर गिरफ्तार….शराब तस्कर गैंग के फरार तस्करो की तलाश में जुटी पुलिस… जब्त विदेशी शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपए….सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला….
गिरफ्तार युवाओं के लिंक भाजपा नेताओं से रहे हैं,अनुराग सिंह राजपूत रायपुर पश्चिम के बीजेपी विधायक के करीबियों में गिना जाता है