पूर्व के सारे पद कार्यकाल पूर्ण होने तक रहेंगे यथावत-सोमेन चटर्जी
रायपुर/सियासत दर्पण न्यूज़/ छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने से बीजेपी ने ,निगम मंडल,आयोग मंडल,समिति आदि के कलेक्टेड के आदेश पर निरस्त कर दिए गए थे।छत्तीसगढ़ सामाजिक काम कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के सदस्य सोमेन चटर्जी ने बताया कि हम सब सदस्यों ने इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में स्टे लगाए थे जिसमें आज सुनवाई के बाद कोर्ट से हमे छत्तीसगढ़ सामाजिक काम कर्मकार समाजिक सुरक्षा मंडल को यथावत रखने का आदेश आज पारित हो गया

जिसमे सोमेन चटर्जी,वीरेंद्र चौहान,शीतल दास महंत,जगदीश वर्मा,चूड़ामणि साहू,सरबजीत ठाकुर,आनंद गिलहरे अपने कार्यकाल तक यथावत सदस्य के रूप में रहेंग






