*रायपुर,क्लाइमेट चेंज दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,,सियासत दर्पण न्यूज़ की रिपोर्ट*

सियासत दर्पण न्यूज़ की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया शुभारंभ

एक पेड़ मां के अभियान के तहत छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य

जलवायु परिवर्तन से निपटने छत्तीसगढ़ में हो रहा है बेहतर काम

रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि पर्यावरण संकट और जलवायु परिवर्तन वर्तमान में राष्ट्रीय चिंतन का विषय बन गया है। जलवायु परितर्वतन हाल के वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। हम सभी को मिलकर इस समस्या से निपटने के लिए सहभागिता निभानी होगी। मुख्यमंत्री आज राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित प्रथम संस्करण छत्तीसगढ़ हरित शिखर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पर्यावरण शोध पर आधारित संक्षेपिका का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जलवायु परिवर्तन पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस वर्ष देश में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राजधानी दिल्ली में तापमान 52.3 डिग्री तक पहुंच गया था। जलवायु परिवर्तन ने भारत ही नहीं वन पूरे दुनिया में दस्तक दी है। दुबई जैसे रेगिस्तानी इलाके में अत्यधिक बारिश होने से पूरा शहर बाढ़ की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि आज क्लाइमेट चेंज दुनिया में सबसे बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पहले से ही इस समस्या के बारे में वैश्विक जगत को आगाह किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का 44 प्रतिशत हिस्सा वनाच्छादित है और हम इसे सहेजने का काम गंभीरता के साथ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 4 करोड़ वृक्ष लगाने का जो लक्ष्य रखा गया था, वह हमने पूरा कर लिया है। हाल ही में हमने गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व बनाने की पहल की है। इसके माध्यम से वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यावरण के संवर्धन में भी बड़ी मदद मिलेगी और यह देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में भी हम लगातार काम कर रहे हैं। भारत में 200 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन हो रहा है। वर्ष 2030 तक इसे बढ़ाकर 500 गीगावॉट करने की योजना है, इस लक्ष्य को पाने के लिए प्रदेश भी सहभागी होगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ में अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए हम किसान वृक्ष मित्र योजना, ग्रीन क्रेडिट योजना का क्रियान्वयन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने नवा रायपुर में पीपल फॉर पीपल अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत हजारों पीपल के पेड़ लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलनों के आयोजन से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे और विषय विशेषज्ञों की मदद से स्वच्छ पर्यावरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में हम कामयाब होंगे।

वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया ने बहुत तरक्की कर ली है। हर क्षेत्र में हम आगे बढ़े लेकिन प्रकृति से हमने दूरी बना ली। हमने प्रकृति का साथ छोड़ा है, हम विकृति की ओर बढ़ने लगे हैं। श्री कश्यप ने कहा कि हमने साधनों का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है और अपने अस्तित्व को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। वन मंत्री श्री कश्यप ने जलवायु परिवर्तन सहित पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से राज्य शासन की आगामी कार्य योजनाओं और प्रयासों की जानकारी दी।

प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक श्री जे. नन्दकुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति को आरण्यक संस्कृति कहा गया है। भारतीय संस्कृति का आदर्श रूप वनवासियों के जीवन में हमें दिखता है। हमारे लोक जीवन और लोक परंपराओं में प्रकृति और मानव के बीच संबंध के अनेक सुंदर उदाहरण देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में ग्रीन समिट का मोटो परस्पर जीना अर्थात सह अस्तित्व होना चाहिए। हमें पंचभूत को अपना मानकर इसकी रक्षा करनी चाहिए। भारतीय परंपरा में इन्हें ईश्वर का दर्जा भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें पेड़ लगाना, पानी बचाना, वायु को दूषित न करना और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कार्य करना चाहिए, यह हम सब की जिम्मेदारी है।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय समन्वयक श्री गोपाल आर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध जैव विविधता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए छत्तीसगढ़ ग्रीन समिट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी ने प्रकृति और पर्यावरण के मध्य संबंधों को प्रभावित किया है। हमें संबंधों को परस्पर जीने के उद्देश्य से पुनः स्थापित करना है।

कार्यक्रम में वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने स्वागत उद्बोधन दिया। एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री पीयूषकांत पांडे ने आभार व्यक्त किया। कर्याक्रम में बोटेनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ. असीसो माओ, एनआईटी रायपुर के डायरेक्टर श्री एन व्ही रमन्ना राव, पद्मश्री जागेश्वर यादव, एमिटी वाटर वूमेन ऑफ इंडिया सुश्री क्षिप्रा पाठक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

  • Related Posts

    *रायपुर,, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से मुस्लिम समाज दुखी,केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की*”

    सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर मुस्लिम समाज के प्रमुखों की बैठक,अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को सुरक्षा ना दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़, बांग्लादेश में वहां के…

    *स्ट्रीट वेंडर्स की एकजुटता,स्वच्छता का संकल्प,,, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ,,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की विशेष रिपोर्ट वाराणसी में ‘स्वच्छमेव जयते’ कार्यक्रम, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ रायपुर।सियासत दर्पण न्यूज़,काशी से देशभर तक स्ट्रीट वेंडर्स की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से मुस्लिम समाज दुखी,केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की*”

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 2 views
    *रायपुर,, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से मुस्लिम समाज दुखी,केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की*”

    *स्ट्रीट वेंडर्स की एकजुटता,स्वच्छता का संकल्प,,, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ,,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 3 views
    *स्ट्रीट वेंडर्स की एकजुटता,स्वच्छता का संकल्प,,, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ,,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,हलवाई लाइन स्थित चिराग़ वाले बाबा का उर्सपाक 26 जनवरी से,, दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न,,100 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 3 views
    *रायपुर,,हलवाई लाइन स्थित चिराग़ वाले बाबा का उर्सपाक 26 जनवरी से,, दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न,,100 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया*

    *15 लाख रुपए के धान का किया था गबन,, करने वाले प्रभारी अमित बाजपेई गिरफ्तार,, दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 6 views
    *15 लाख रुपए के धान का किया था गबन,, करने वाले प्रभारी अमित बाजपेई गिरफ्तार,, दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *राजधानी रायपुर में पंजाब से हेरोइन लाकर बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 6 views
    *राजधानी रायपुर में पंजाब से हेरोइन लाकर बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार*

    *BJP नेता ने ‘सनी लियोनी’ को दी फ्लाइंग KISS…*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 10 views
    *BJP नेता ने ‘सनी लियोनी’ को दी फ्लाइंग KISS…*

    You cannot copy content of this page