निधन(इंतकाल) सूचना
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,सैय्यद अब्दुल हमीद (हम्मू भाई) सैय्यद अब्दुल अजीज (गुड्डा)
के भाई,सैय्यद सूफियान के वालिद -ऐ- मोहतरम सैय्यद अब्दुल शफीक (सप्पू भाई) बैजनाथपारा वाले का इंतेकाल हो गया है
इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊन,,,
आज तारीख – 26 नवम्बर 2024 बरोज मंगल ( मंगलवार ) वक्त दोपहर 2 बजें मय्यत उनके मकान बैजनाथपारा होटल बरलोटा के बाजू गली से मौदहापारा कब्रस्तान ले जायेगें जनाजे की नमाज बाद नमाज जोहर मौदहापारा कब्रस्तान रायपुर में अदा की जायेगी
अल्लाह पाक अपने महबूब के वसीले से मरहूम की मगफिरत फरमाएं आमीन
घर वालों को सब्र अता फरमाए आमीन
घर वालों का नंबर
7869096455
9171723896