
सियासत दर्पण न्यूज़ रिपोर्ट
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,आज WRS कॉलोनी के रावण मैदान में संगम क्रिकेट क्लब के द्वारा त्रिकोणी श्रृंखला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
त्रिकोणी श्रृंखला क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन टीम ने भाग लिया जिसमें आज पहला मैच संगम टाइगर टीम और संगम पैंथर टीम के बीच खेला गया आज के मैच में संगम टाइगर टीम ने संगम पैंथर टीम को हराकर जीत हासिल की ।
उक्त जानकारी संगम क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष लल्ला सिंह राजपूत ने दी