मुंबई। (सियासत दर्पण न्यूज़) बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को अपनी स्टाइल टीम का सूबेदार मानते हैं। विक्की कौशल ने कहा कि उनकी पत्नी कैटरीना ने उनकी अलमारी का चार्ज ले लिया है। विक्की कौशल ने कहा कि कैटरीना इस बात का ध्यान रखती हैं कि वह ‘थोड़ा प्रेजेंटेबल’ दिखें। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैटरीना को अपनी स्टाइलिंग टीम का ‘सूबेदार’ कहा है। विक्की कौशल ने स्वीकार किया कि वे ‘फैशन में अक्षम’ हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वे प्रेजेंटेबल दिखने के लिए एक टीम पर निर्भर हैं।उन्होंने कहा कि वे अपने लुक को सही बनाने के लिए ‘सेना’ पर निर्भर हैं।विक्की कौशल ने कहा, ‘मैं वास्तव में एक फैशन में अक्षम व्यक्ति हूं। मैं खुद को थोड़ा प्रेजेंटेबल बनाने के लिए सेना पर निर्भर हूं।’
*हिंदू रीति-रिवाज से हुआ जरीन खान का अंतिम संस्कार*
नई दिल्ली.(सियासत दर्पण न्यूज़) बॉलीवुड में शोक की लहर है. वेटरन एक्टर संजय खान की पत्नी और सुजैन-जायेद खान की मां जरीन खान दुनिया को अलविदा कह गईं. 81 साल…








