सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,, प्रसिद्ध सूफ़ी संत मुइनुद्दीन चिश्ती ख़्वाजा गरीब नवाज़ अजमेर शरीफ का सालाना उर्स पाक आज से शुरू हो गया है। आज चांद नज़र आने के बाद कल एक रज्जब से उर्स पाक शानो शौकत से मनाया जाएगा। देश विदेश से लाखों की तादात में लोग अजमेर शरीफ उर्स में शिरकत करने आते हैं। प्रधानमंत्री मंत्री सहित विदेश के राष्ट्रध्यक्ष भी चादर पेश भेज कर अपने अकीदत के फूल पेश करते हैं। छत्तीसगढ़ और रायपुर से भी काफ़ी लोग उर्स में शामिल होते हैं। राजधानी के सबसे पुरानी चादर कमेटी एथलेटिक क्लब चादर ग़रीब नवाज़, फखरे छत्तीसगढ़ कमेटी, चिश्तिया कमेटी सहित विभिन्न कमेटी के लोग अजमेर शरीफ में चादर पेश करते हैं। एथलेटिक क्लब के गुलाम बारी गुल्लू भाई और चिश्तिया कमेटी के हाजी शोबी जमील ने बताया कि अजमेर शरीफ में भी 1 जनवरी को चांद नज़र आ गया है, इस लिहाज़ से 2 जनवरी से उर्स पाक शुरू होगा। जन्नती दरवाज़ा भी आज सुबह से खुल चुका है। छठी शरीफ की फातेहा 7 जनवरी को होगी।