सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की रिपोर्ट
हज प्रशिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन अब 04/01/2025 तक आमंत्रित
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 21 से प्राप्त सूचना अनुसार, हज 2025 हेतु कुर्राह से चयनित हुए आवेदकों द्वारा यात्रा की दूसरी किश्त एवं प्रतिक्षा सूची से चयनित हुए आवेदकों द्वारा यात्रा की प्रथम एवं दूसरी किश्त जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाकर अब अंतिम तिथि दिनांक 06/01/2025 एवं प्रतिक्षा सूची से चयनित आवेदकों द्वारा जमा राशि की पेय स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म मय सहपत्र, जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाकर 08/01/2025 निर्धारित किया गया है। अतः राज्य के चयनित हज यात्री, अब उपरोक्तानुसार दिनांकों में यात्रा की किश्त व दस्तावेज जमा कर सकते है ।
हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 22 से प्राप्त सूचना अनुसार, हज 2025 के लिए जाने वाले हज यात्रियों को हज की ट्रेनिंग देने हेतु हज प्रशिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाकर अब दिनांक 04/01/2025 रात्रि 23:59 बजे तक निर्धारित किया गया है। हज प्रशिक्षक हेतु निर्धारित अहर्ताए व नियमावली का सम्पूर्ण विवरण हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।