सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,12 जनवरी को जय बुढ़ी मां गांडा महासभा द्वारा सरोना के बी एस यूं पी कालोनी क्षेत्र में बैठक रखी गई, बी एस यूं पी कालोनी में हमारे समाज के 20 परिवार रहते हैं कालोनी में अन्य सामाज के लोग भी रहते हैं , इन अन्य लोगों में कुछ असामाजिक लोगों द्वारा हमारे समाज के लोगों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है
जिसके कारण तरह तरह के तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है इन सभी समस्याओं को लेकर जय बुढ़ी मां गांडा महासभा ने बैठक कर पूरे कालोनी के 20 परिवार को जय बुढ़ी मां गांडा महासभा के सदस्य ग्रहण कराया, जिसमें प्रेमशिला निहाल जयंती छुरा आरती तांडी रुखमणी बरिक प्रीतम छुरा शंकर तांडी तिलक महानंद एवं वरिष्ठ गण महिलाएं और युवाओ ने आगे आकर जय बुढ़ी मां में सदस्यता ग्रहण किया,
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री शंकर तांडी जी प्रदेश उपाध्यक्ष पीतांबर सुना जी प्रदेश उपाध्यक्ष माधव छुरा जी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मोंगराज जी प्रदेश सचिव देवराज महानंद जी प्रदेश सचिव सागर तांडी जी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्याम सिक्का जी जिला अध्यक्ष राधे नायक जी युवा जिला अध्यक्ष जीतू सागर जी पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष पूर्णिमा सुना जी समाज सेवा शेखर सागर जी लकी छतरी जी एवं समस्त सामाजिक गण उपस्थित थे