
सियासत दर्पण न्यूज़ जगदलपुर की खबर
जगदलपुर, सियासत दर्पण न्यूज़ बस्तर 25 जनवरी को बस्तर जिला मुख्यालय शहर जगदलपुर से 40 किलोमीटर दूर पहुंच विहीन ग्राम गुरु गोदान में हमने बच्चों को बड़ों को कंबल स्वेटर कपड़े और चरण पादुका का वितरण किया जहां हमने ऐसे कई लोगों को जो अब तक अपनी जिंदगी की 50 साल हो चुके हैं
लेकिन अब तक जूते नहीं पहना है हाजी वसीम अहमद अध्यक्ष बस्तर संभाग मुस्लिम समाज व अरफा फाउंडेशन द्वारा उन्हें कपड़ों के जूते ठंड से बचने के लिए बच्चों को बड़ों को वितरण किया