यतीयतन लाल वार्ड नंबर 4 से किरण वर्मा एवं बंजारी माता वार्ड नंबर 5 से राधिका नागभूषण राव
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,नगर निगम रायपुर के पार्षद चुनाव में कांग्रेस पार्टी से भनपुरी क्षेत्र के यति यतन लाल वार्ड नंबर 4 से किरण वर्मा और बंजारी माता वार्ड नंबर 5 से राधिका नागभूषण राव ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा और कांग्रेस के नेताओं से एवं वार्ड वासियों से आशीर्वाद लिया