रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,अब्दुल हमीद वार्ड मौदहापारा का आज पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने चुनाव कार्यलय का उद्घाटन किया,इस अवसर पर पूर्व सभापति प्रमोद दुबे,कांग्रेस प्रत्याशी शेख मुशीर,मोहम्मद अरशद,वार्ड के समस्त नागरिक उपस्थित थे,
मोहम्मद अकबर ने अपने उदबोधन में कहा कि आजादी से लेकर अबतक मौदहापारा वार्ड में कांग्रेस चुनाव जीतते आई है,इस बार भी वार्ड से कांग्रेस को भारी मतों से विजय बनाना है,उन्होंने आगे कहा कि शेख मुसीर लगातर कई सालों से वार्ड में सक्रिय रहकर वार्ड वासियो की अनेको समस्या का निराकरण करते आये है,इस बार शेख मुसीर को भारी मतों से चुनाव जीताना हम सबकी जिम्मेदारी है,अंत मे शेख मुसीर ने कहा कि मुझे कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया,आप मुझे अपनी दुआओ से नवाजे,कार्यलय उद्घाटन आये सभी लोगो का आभार प्रकट किया