5 फरवरी को परचम कुशाई, शाम 5 बजे
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़। चिराग़ वाले बाबा के नाम से मशहूर क़ुतुब ए शहर हज़रत सैय्यद क़ुतुब शाह वली रदी अल्लाहु अन्हो, हलवाई लाइन, रायपुर छत्तीसगढ़ का उर्स पाक 6 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा।
खादिमे आस्ताना शेख़ रियाज़ क़ुतुबी (रिज्जु), हाजी मोहियुद्दीन क़ुतुबी (सोनू), शेख़ मोइनुद्दीन क़ुतुबी (मोनू), शेख़ सद्दाम क़ुतुबी ने बताया कि उर्स शरीफ की तमाम तैयारिया पुरी कर ली गई है। सभी मोहल्ले के युवा स्वमेव जुड़कर प्रयासरत है कि उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। दरगाह कमेटी के नोमान अकरम हामिद अशरफी ने क़ुतुब सरकार के चाहने वालों से अपील की है कि बारगाहे हुजूर क़ुतुब ए शहर में अदब व एहतराम और शरीअत के दायरे में रहकर संदल और चादर पेश करें और हज़रत के फ्यूज़ों बरकात से मालामाल हों। डी जे,धमाल,और आतिशबाजी का इस्तेमाल हरगिज़ हरगिज़ न करें, चादर प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही निकालें। 2 फरवरी इतवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 55 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया। 5 फरवरी शाम 5 बजे परचम कुशाई होंगी।
6 फरवरी 2025 जुमेरात बाद नमाज़े असर शाही संदल व चादर ख़ादिमे आस्ताना मरहूम अब्दुल मजीद क़ुतुबी के मकान छोटापारा से निकलकर आस्ताना ए अक़दस पहुँचकर चादरपोशी के बाद आलमे इंसानियत के लिए दुआ होगी
6 फरवरी 2025 जुमेरात रात 10 बजे किरत व नात शरीफ़ का प्रोग्राम
7 फरवरी 2025 जुमा रात 10 बजे मुक़ामी क़व्वाल की महफ़िल ए समां
8 फरवरी 2025 सनीचर रात 10 बजे महफ़िल ए समां होगी जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर वो मारुफ सूफ़ी कव्वाल सुब्हान नियाज़ी ( रामपुर ) कलाम पेश करेंगे।
9 फरवरी 2025 इतवार, रात 10 बजे 36 गढ़ का नाम पूरे भारत में रौशन करने वाले सिंगर सैफ एन्ड सोहैल ब्रदर्स (बैरन बाज़ार, रायपुर) की सूफियाना क़व्वाली होगी।
10 फरवरी 2025 पीर बाद नमाज़े असर शाही संदल व चादर ख़ादिमे आस्ताना मरहूम अब्दुल अज़ीज़ क़ुतुबी के मकान राजातालाब से निकलकर आस्ताना ए अक़दस पहुँचेगा, चादरपोशी के बाद खुसूसी दुआ होगी।
10 फरवरी 2025 पीर, रात 10 बजे महफिल ए समां में
हिंदुस्तान के मशहूर वो मारुफ इंटरनेशनल कव्वाल मुकर्रम वारसी ( भोपाल ) की क़व्वाली के साथ उर्स संपन्न होगा।
12 फरवरी 2025 बुध बाद नमाज़े मग़रिब, संदल व चादर हज़रत सैय्यद बाबा, कर्मचारी भवन, बूढ़ापारा जाएगी
23 फरवरी 2025 इतवार सुबह 10 बजे शाही आम लंगर व दस्तारबंदी की जाएगी।