*धर्म और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का सम्मान,,सूरज कुमार वाधवानी को विश्व हिन्दू महासंघ का छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री नियुक्त किया,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

पत्रकार सूरज कुमार वाधवानी को विश्व हिन्दू महासंघ का छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया

गणेश तिवारी,,छत्तीसगढ़ विशेष प्रतिनिधि की रिपोर्ट

बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,,,धार्मिक चेतना, सामाजिक एकता और राष्ट्रसेवा की भावना से ओतप्रोत एक युवा पत्रकार सूरज कुमार वाधवानी को विश्व हिन्दू महासंघ ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिकापीठाधीश्वर महंत सुरेन्द्रनाथ अवधूत जी महाराज और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी राजकुमार चौहान जी के दिशा-निर्देशों पर तथा प्रदेश संयोजक आलोक पाण्डेय जी की अनुशंसा पर की गई।

यह नियुक्ति सिर्फ एक औपचारिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक समर्पित युवा कार्यकर्ता के प्रति संगठन का विश्वास और भावनात्मक समर्थन भी है। पत्रकारिता, धर्म, संस्कृति और राष्ट्रनिष्ठ गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए पहचाने जाने वाले श्री वाधवानी ने निरंतर समाज को जागरूक करने, धार्मिक आयोजनों में योगदान देने और युवाओं को सनातन मूल्यों से जोड़ने का कार्य किया है।

सामाजिक सेवा और नेतृत्व का प्रतीक

*सुपुत्र श्री सनमुखदास वाधवानी* के रूप में एक सामान्य परिवार से निकलकर, सूरज कुमार वाधवानी ने अपने आचरण, नेतृत्व, व्यवहार और कर्मठता के बल पर समाज में एक सकारात्मक छवि निर्मित की है। बिलासपुर के चकरभाटा स्थित राजू मिल क्षेत्र में निवास करने वाले श्री वाधवानी को लोग एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जानते हैं जो बिना किसी दिखावे के, निष्कलुष भाव से समाजहित में सतत कार्यरत रहते हैं।

उनकी यह नियुक्ति आने वाले समय में न केवल विश्व हिन्दू महासंघ की छत्तीसगढ़ इकाई को और अधिक संगठित बनाएगी, बल्कि प्रदेश में हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने में भी सहायक सिद्ध होगी।

विश्व हिन्दू महासंघ के उद्देश्य

संगठन का उद्देश्य स्पष्ट है — हिंदू समाज को संगठित करना, उनकी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करना, सनातन धर्म की मूल भावना को जनमानस तक पहुँचाना तथा राष्ट्र की सेवा के लिए भावनात्मक रूप से प्रेरित नागरिकों को तैयार करना। सूरज कुमार वाधवानी जैसे युवा कार्यकर्ता इस उद्देश्य को गति देने के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं।

नियुक्ति को मिली प्रशासनिक मान्यता

इस नियुक्ति की सूचना राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों, छत्तीसगढ़ राज्य शासन, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को भी भेज दी गई है, जिससे यह दायित्व औपचारिक और विधिसम्मत रूप से प्रभावी हो सके।

समाज में उमंग और गौरव की लहर

बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में जैसे ही यह समाचार सामने आया, सामाजिक, धार्मिक और युवाओं के बीच उत्साह का वातावरण बन गया। विशेष रूप से युवाओं ने श्री वाधवानी को बधाइयाँ दीं और उन्हें प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके साथ कार्य करने की इच्छा जाहिर की। यह नियुक्ति उन सभी युवाओं के लिए एक उदाहरण है, जो साधारण पृष्ठभूमि से आकर असाधारण भूमिका निभाने का सपना देखते हैं।

प्रदेश प्रभारी गणेश तिवारी की बधाई

विश्व हिन्दू महासंघ के बस्तर प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार गणेश तिवारी ने श्री वाधवानी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि —
“यह नियुक्ति धर्म और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित भाव रखने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन है। सूरज जी का जीवन स्वयं प्रेरणा है। मैं कामना करता हूँ कि वे यूं ही निष्ठा से संगठन की सेवा करते रहें और छत्तीसगढ़ को संगठनात्मक दृष्टि से ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।”

शुभकामनाओं का तांता

प्रदेश भर से संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं एवं धर्मप्रेमी नागरिकों ने श्री वाधवानी को शुभकामनाएं दी हैं और विश्वास व्यक्त किया है कि उनका कार्यकाल संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। निश्चित ही यह नियुक्ति हिंदू समाज को एकजुट करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

  • Related Posts

    *पानी के लिए मच रहा है त्राहि,और कई घंटे बिजली गुल,,सियासत दर्पण न्यूज़ से डॉ.शाजिया अली की रिपोर्ट*

    सियासत दर्पण न्यूज़ से डॉ.शाजिया अली की रिपोर्ट बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,,नगर निगम में शामिल कोनी ग्राम जो निगम के वार्ड क्रमांक 68 का शिक्षा का क्षेत्र है जिसमें एक केंद्रीय…

    *”शिक्षा में मुनाफाखोरी नहीं सेवा चाहिए”: पत्रकार हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री बस्तर प्रभारी गणेश तिवारी ने जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल पर लगाए गंभीर आरोप*

    कांकेर,सियासत दर्पण न्यूज़, शिक्षा के क्षेत्र को समाज में एक सेवा के रूप में देखा जाता है—एक ऐसा माध्यम जो हर बच्चे को उसके सपनों तक पहुंचने में मदद करता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *पानी के लिए मच रहा है त्राहि,और कई घंटे बिजली गुल,,सियासत दर्पण न्यूज़ से डॉ.शाजिया अली की रिपोर्ट*

    *पानी के लिए मच रहा है त्राहि,और कई घंटे बिजली गुल,,सियासत दर्पण न्यूज़ से डॉ.शाजिया अली की रिपोर्ट*

    *धर्म और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का सम्मान,,सूरज कुमार वाधवानी को विश्व हिन्दू महासंघ का छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री नियुक्त किया,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    *धर्म और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का सम्मान,,सूरज कुमार वाधवानी को विश्व हिन्दू महासंघ का छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री नियुक्त किया,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    *”शिक्षा में मुनाफाखोरी नहीं सेवा चाहिए”: पत्रकार हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री बस्तर प्रभारी गणेश तिवारी ने जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल पर लगाए गंभीर आरोप*

    *”शिक्षा में मुनाफाखोरी नहीं सेवा चाहिए”: पत्रकार हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री बस्तर प्रभारी गणेश तिवारी ने जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल पर लगाए गंभीर आरोप*

    *कांकेर के जेपी इंटरनेशनल स्कूल में “लेट फीस” की मनमानी: शिक्षा बन रहा है व्यापार,,शिक्षा विभाग ने साधी चुप्पी,,,,,गणेश तिवारी कांकेर की रिपोर्ट*

    *कांकेर के जेपी इंटरनेशनल स्कूल में “लेट फीस” की मनमानी: शिक्षा बन रहा है व्यापार,,शिक्षा विभाग ने साधी चुप्पी,,,,,गणेश तिवारी कांकेर की रिपोर्ट*

    “*यातायात कार्रवाई रैली” के दौरान लोगों को दी जा रही यातायात नियमों के पालन की समझाइश,,,डॉ. शाजिया अली की रिपोर्ट*

    “*यातायात कार्रवाई रैली” के दौरान लोगों को दी जा रही यातायात नियमों के पालन की समझाइश,,,डॉ. शाजिया अली की रिपोर्ट*

    *पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ लड़ेगी अस्तित्व की लड़ाई*

    *पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ लड़ेगी अस्तित्व की लड़ाई*

    You cannot copy content of this page