
रायपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़) प्रदेश में साइबर ठगी के वारदात लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन साइबर ठगों के झांसे में आम लोग आ ही रहे हैं, प्रदेश के बड़े अधिकारी भी इससे नहीं बच पा रहे हैं। राजधानी में महिला से लाखों रूपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से अज्ञात साइबर ठगों ने करीब 90 लाख रुपये की ठगी कर ली है। इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम एक महिला ठग ने फेसबुक फ्रेंड बनकर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, माया तिवारी की फेसबुक पर जारा अली खान नामक महिला से जान-पहचान हुई। बातचीत बढ़ने पर महिला ने उन्हें “बुल मार्केट्स योर गेटवेज” नामक एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने का झांसा दिया। अधिक मुनाफा मिलने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाए गए।