
रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) नवा रायपुर जाने वाली सड़क पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक्टिवा सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रावतपुरा हॉस्पिटल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार छोटा हाथी पिकअप ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद अभनपुर पुलिस, 112 की टीम और राखी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद छोटा हाथी गाड़ी का ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस आस-पास के लगे सीसीटीवी वीडियो खंगाल रही है। वही, मृत युवक के परिजनों से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है।