
बिलासपुर | (सियासत दर्पण न्यूज़) उसलापुर रेलवे स्टेशन पर एलएलबी छात्र वंश शर्मा से हुई मारपीट की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पार्किंग संचालनकर्ता केजीएन ग्रुप पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई लगातार मिल रही अवैध वसूली और सुरक्षा में लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए की गई है। रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा हुईं, तो ठेका रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।