
रायपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़) थाना अभनपुर क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया है। बुजुर्ग दंपति की हत्या किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं बल्कि गांव में झोलाछाप डॉक्टर के रूप में इलाज करने वाले राकेश कुमार बारले (30) ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू, बाइक व अन्य सामग्री जब्त कर ली है। आरोपी ने बुराई और तानों से आहत होकर हत्या को अंजाम दिया। आरोपी को गांव के लोगों ने घटना दिनांक को आस-पास आते-जाते देखा था। रायपुर एसएसपी डा. लाल उम्मेद सिंह ने मामले का राजफाश करते हुए बताया कि 16 जुलाई को मृतक भूखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव की हत्या उनके ही घर में गला रेतकर की गई थी। आरोपी राकेश बारले ने पूछताछ में बताया कि वह बिरोदा गांव में आरके मेडिकल नाम से दुकान चलाता था और झोलाछाप तरीके से इलाज करता था।