
रायपुर | (सियासत दर्पण न्यूज़) अभनपुर थाना क्षेत्र के विरोदा गांव में बुजुर्ग दंपती भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुखमणी ध्रुव (60) की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर राकेश बारले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इलाज के पैसे को लेकर हुए विवाद में इस हद तक पहुंच गया कि उसने दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी।
ऐसे हुआ खुलासा
16 जुलाई को भूखन ध्रुव रोज की तरह गांव के एक किसान के खेत में काम करने नहीं पहुंचे। चिंता में डूबे एक पड़ोसी जब उन्हें बुलाने उनके घर गया, तो दरवाजा खुला मिला। भीतर जाने पर उसने भूखन की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर महिला रुखमणी ध्रुव की भी लाश पड़ी मिली। यह मामला बेहद संवेदनशील बन गया और पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। आरोपित राकेश बारले ने हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की। उसने घर की लाइट बंद कर दी ताकि कोई पहचान न सके, लेकिन उसी दौरान खून से सने उसके हाथों से स्विच बोर्ड पर खून के निशान लग गए। पुलिस ने स्विच बोर्ड से खून के सैंपल लिए और उन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा, जहां खून पर मौजूद उंगलियों के निशान आरोपी से मेल खा गए। इतना ही नहीं, आरोपी ने खुद को बचाने के लिए पास के तालाब में जाकर अपने खून से सने कपड़े धोने की कोशिश भी की, लेकिन शरीर और कपड़ों पर खून के अंश रह गए थे, जो बाद में उसकी गिरफ्तारी का आधार बने। राकेश बारले नियमित रूप से दंपती के घर इलाज के लिए जाया करता था। महिला से इलाज के पैसे को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी। घटना वाले दिन भी वह पैसे मांगने पहुंचा, जहां फिर बहस हो गई। गुस्से में आकर राकेश ने पहले महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। शोर सुनकर बचाने आए पति भूखन को भी उसने मौत के घाट उतार दिया।