
मैनचेस्टर।(सियासत दर्पण न्यूज़) भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट (India vs England 4th Test Match) बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है।
इंग्लैंड की टीम ने अपने 11 खिलाड़ियों का एलान कर दिया है, जबकि टीम इंडिया मैनेजमेंट को खिलाड़ियों की चोट से जूझना पड़ रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर रहेंगे। तेज गेंदबाज आकाश दीप भी कमर में चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
वहीं, बेन स्टोक्स की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, जिसमें सिर्फ एक बदलाव किया गया है। शोएब बशीर की जगह लियाम लॉसन को टीम में शामिल किया गया है। बशीर तीसरे टेस्ट में लगी उंगली की चोट के कारण बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।