
रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) कबीर नगर थाना में मोबाइल धारक अज्ञात व्यक्ति ने मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस कम्पनी से शेयर खरीदने पर 10 से 30 प्रतिशत डिस्काउंट और इन्वेश्ट पर डबल मुनाफ़ा का झांसा देकर 12 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर दी। हीरापुर, वीरसावरकर नगर निवासी राजेश साहू ने कबीर नगर थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 10 मई को उसके मोबाइल नम्बर के वॉट्सअप पर किसी अज्ञात नम्बर से मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के नाम से एक लिंक आया था जिसमें शेयर मार्केट ट्रेडिंग करने पर डबल मुनाफ और 10-30 प्रतिशत डिस्काउंट पर शेयर खरिदना बेचना बताया गया। राजेश साहू ने लिंक ओपन कर उसमें दी गई जानकारी से प्रभावित हो गया। और वॉट्सअप ग्रुप के एडमिन मेघा किरार से संपर्क किया। इसके बाद उसने राजेश को एक अन्य ग्रुप में जोड़ दिया जिसमें ओसवाल कम्पनी के अन्य मेंबर जुड़े हुए थे। आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए वॉट्सअप पर अन्य लोगों प्रॉफिट की जानकारी भेजा करता था। इस पर भरोसा करके राजेश ने भी कम्पनी में इन्वेस्ट कर दिया और आरोपी के बताए खाता में किस्तों में 6.63 लाख रूपए जमा करा दिए। शुरूआत में उसे उसके लगाए गए पैसों का प्रॉफिट कुल 12,20,254 रूपए दिखाने लगा। जिसे बाद में राजेश ने अपने बैंक में ट्रांसफर करना चाहा, पर वह नहीं हुआ। तब उसको अपने साथ धोखाधड़ी होने का शक हाने पर उसने इसकी शिकायत साइबर सेल को दी। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318-4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।