
रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) प्रार्थी चितरंजन सरकार ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 30.07.2025 को अपनी आर-1/5 मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 पी बी 7226 को अमलीडीह स्थित स्वीगी इस्ट्रामार्ट के सामने खड़ी कर ऑफिस अंदर गया था। कुछ देर बाद बाहर आकर देखा तो उसकी उक्त दोपहिया वाहन खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 165/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी स्वप्निल मिश्रा ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त के नाम से पंजीकृत मोटर सायकल रायल इनफिल्ड क्लासिक 350 क्रमांक सी जी 04 एल एस 3595 को चलाता है। प्रार्थी दिनांक 25.07.2025 को रात्रि में उक्त मोटर सायकल को मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत पुराना मेडिकल काम्पलेक्स का पार्किंग स्थल में खडी कर लॉक कर महाराष्ट्र गया था। प्रार्थी दिनांक 04.08.2025 को दोपहर में रायपुर वापस आकर उक्त स्थान पर जाकर देखा तो उसकी मोटर सायकल खड़ी किये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 150/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा संबंधित थानों की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आसपास के लोगो से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी को मौदहापारा निवासी फैजान खान उर्फ फज्जू के रूप में चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी फैजान खान उर्फ फज्जू की पतासाजी कर उसे पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर आरोपी फैजान खान उर्फ फज्जू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की आर-1/5 मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 पी बी 7226 तथा रायल इनफिल्ड क्लासिक 350 मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एल एस 3595 कीमती लगभग 2,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – फैजान खान उर्फ फज्जू पिता शहजाद खान उम्र 19 वर्ष निवासी नवभारत प्रेस के पास मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक अविनाश सिंह थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, आर. केशव सिन्हा, विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, बोधेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, विकास क्षत्रिय, लालेश नायक एवं गणेश मरावी तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से प्र.आर. मेघा रानी चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।