सियासत दर्पण न्यूज रायपुर की खबर
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,शैखुल इस्लाम ट्रस्ट रायपुर छत्तीसगढ़ की मीटिंग आज तारीख 24/08/2025 को
दीन व कौमो मिल्लत की खिदमत बाबत
हुजूर शैखुल इस्लाम सैय्यद मोहम्मद मदनी मियाँ अशरफ साहब और जानसीन हुजूर शैखुल इस्लाम सैय्यद हमज़ा मियाँ को रायपुर और छत्तीसगढ़ के दौरे व दीनी प्रोग्राम की दावत पेश करने बाबत मीटिंग नुरूससबा हाल रायपुर में मुकम्मल हुई,

मीटिंग में बहुत से अहम फैसले लिए गए
हुजूर शैखुल इस्लाम मदनी अशरफ साहब की तंजीम SIT से सभी को जोड़ने हुजूर शैखुल इस्लाम ट्रस्ट में एक जुट करने तमाम मुरीदीन व चाहने वालो ने अपना कीमती वक्त देकर हुजूर शैखुल इस्लाम की मोहब्बत पेश की,,यह जानकारी मोहम्मद फारूक अशरफी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी






