सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़ की खबर
शरई तस्दीक के लिए 3 दिन बाद राब्ता कायम करें
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,क़ाज़ी- ए-शहर हज़रत अल्लामा व मौलाना मोहम्मद अली फारूकी साहब किब्ला मोहतमिम मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन मुस्लिम यतीम खाना बैजनाथपारा रायपुर ने फरमाया कि माहे रबिउल अव्वल शरीफ 1447 हिजरी का चाँद नज़र आने की खबर मिली है लेहाज़ा इस एतेबार से ऐलान किया जाता है कि यकुम रबिउल अव्वल शरीफ 1447 हिजरी 25 अगस्त 2025 बरोज़ पीर को पडेगी और छटी शरीफ 30 अगस्त 2025 बरोज़ सनिचर को पड़ेगी और 1500 साला जश्न ए ईद मिलादुन्नबी सल्लाहो अलैह वसल्लम 5 सितंबर 2025 बरोज़ जुमा को मनाया जाएगा।







