
सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में संगठन महामंत्री की नई नियुक्ति
गुलज़ेब अहमद बने छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश महासचिव गुलजेब अहमद को संगठन महामंत्री की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। यह नियुक्ति प्रदेश प्रभारी श्री अमित पठानिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा की अनुशंसा पर की गई है।
नवनियुक्त संगठन महामंत्री गुलजेब अहमद ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्ण अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भान चिब, प्रदेश प्रभारी श्री अमित पठानिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा –
“यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे संगठन महामंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है। मैं अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगा तथा संगठन को मजबूत बनाने के हर कार्य में अग्रणी भूमिका निभाऊंगा।”
युवा कांग्रेस का मानना है कि गुलजेब अहमद के अनुभव और ऊर्जा से संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा आने वाले समय में पार्टी के सभी आंदोलनों और अभियानों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
अंत में, युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि संगठन भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और जनता पर डाले जा रहे बोझ के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ाई जारी रखेगा। नए संगठन महामंत्री गुलजेब अहमद के नेतृत्व में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर भाजपा की तानाशाही के खिलाफ निर्णायक संघर्ष छेड़ा जाएगा।