*भाजपा के प्रवक्ता ने राहुल गांधी को गोली मारने की दी धमकी, एफआईआर दर्ज*

रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेव ने एक लाइव शो में विपक्ष नेता राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दी है. जिसके बाद कांग्रेस समेत कई और दलों के नेताओं ने इसका विरोध किया है. वहीं इस मामले को लेकर आज बड़ी संख्या में कांग्रेसी सिविल लाइन थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि केरल में लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव ने राहुल गांधी पर टिप्पणी की. उन्होंने राहुल गांधी को गोली मारने की टिप्पणी की, वे इस देश के नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है. उनके परिवार में पहले ही दो लोगों की हत्याएं हुई. भाजपा नाथूराम गोडसे की विचारधारा वाली पार्टी है. इसी तरीके से महात्मा गांधी की हत्या की गई और इसी विचारधारा के लोगों ने ये बात कही है. ये गंभीर मामला है जिसे लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में हम एफआईआर दर्ज कराने आए हैं. हमने आवेदन दिया है अगर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती तो हम फिर थाने में आयेंगे और आते रहेंगे. जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक हम यहां आते रहेंगे.

वहीं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी की यदि बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती तो हम सब थाने का घेराव करेंगे और एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक्स पर बीजेपी पर निशाना साधा है उन्होंने लिखा कि “गांधी” बनने में एक उम्र लग जाती है. ‘गोडसे’ होना तो एक पल की कायरता है. “गोडसेवादी” भाजपा के एक प्रवक्ता द्वारा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष, जननायक श्री राहुल गांधी जी को जान से मारने की धमकी देना उनके प्रशिक्षण, उनकी परवरिश और उनके पूर्वजों की सीख को दर्शाता है. ऐसे तत्वों पर कार्रवाई न करके भाजपा अपने “गोडसेवादी चरित्र” को खुलेआम संरक्षण भी दे रही है. लेकिन इतना समझ लें. गांधी एक विचार है, गांधीमार्ग एक संस्थान है. उस पर चलने वाले किसी भी गांधीवादी को कभी ख़त्म नहीं किया जा सकता. पूरा देश राहुल गांधी के साथ है.

राहुल गांधी को दिए गए धमकी को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ताओं ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैं राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं, जिस आसानी से BJP के एक प्रवक्ता ने TV पर कहा कि ‘राहुल गांधी के सीने पर गोली मार दी जाएगी’ उसको सुनकर चुप कैसे रहा जा सकता है?

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि भाजपा का प्रवक्ता पिंटू महादेव एक TV चैनल पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को छाती पर गोली मारने की धमकी देता है, क्या उसी तरह से जैसे महात्मा गांधी को गोली मारी गयी, जैसे इंदिरा जी का सीना गोलियों से छलनी कर दिया गया? उन्होंने अमित शाह और प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि पूरा देश चुप है और भाजपा के आधिकारिक लोग आए दिन राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं, क्या उन्हें मारने की तैयारी चल रही है? साथ ही उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि नड्डा अपनी पार्टी के हत्यारी मानसिकता के नेताओं के साथ क्या कार्रवाई कर रहे हैं?

वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “जब भी RSS भारत की विचारधारा को हराने में विफल होता है, उसके कार्यकर्ता शारीरिक हिंसा का सहारा लेते हैं और एक गोडसे गांधी की हत्या कर देता है.” उन्होंने आगे कहा कि जब भाजपा वैचारिक लड़ाई हार रही है, तो उसके प्रवक्ता और नेता राहुल गांधी को मारने की धमकी दे रहे हैं. लाखों गरीबों, हाशिए पर पड़े और कमजोर वर्गों की आवाज दबाने की साजिश चल रही है.
राहुल गांधी को लाइव टीवी पर दी धमकी

भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेव ने एक लाइव शो में विपक्ष नेता राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दी है. जिसके बाद कांग्रेस समेत कई और दलों के नेताओं ने इसका विरोध किया है. साथ ही बीजेपी की ओर से अभी तक कार्रवाई न करने पर भी सवाल उठाएं हैं.

  • Related Posts

    *पटवारियों को अनुचित तरीके से प्रमोशन दिलाने का मामला*

    रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) राजस्व निरीक्षक (आरआई) प्रमोशन परीक्षा में हुए बड़े घोटाले की जांच तेज हो गई है। पटवारी संघ व शासन के पत्र के आधार पर आर्थिक अपराध अन्वेषण…

    *आयकर विभाग के छापे कारोबारियों के ठिकानों से सात करोड़ रुपये बरामद*

    रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) स्टील कारोबार से जुड़े कारोबारियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। शहर के अलग-अलग इलाकों में छापे मारे गए, जिसमें आइटी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *पटवारियों को अनुचित तरीके से प्रमोशन दिलाने का मामला*

    • By SIYASAT
    • December 6, 2025
    • 1 views
    *पटवारियों को अनुचित तरीके से प्रमोशन दिलाने का मामला*

    *आयकर विभाग के छापे कारोबारियों के ठिकानों से सात करोड़ रुपये बरामद*

    • By SIYASAT
    • December 6, 2025
    • 1 views
    *आयकर विभाग के छापे कारोबारियों के ठिकानों से सात करोड़ रुपये बरामद*

    *प्रदेश के कई जिलों में रात का पारा दो डिग्री तक कम हुआ*

    • By SIYASAT
    • December 6, 2025
    • 1 views
    *प्रदेश के कई जिलों में रात का पारा दो डिग्री तक कम हुआ*

    *जंगल में रोता मिला नवजात शिशु*

    • By SIYASAT
    • December 6, 2025
    • 1 views
    *जंगल में रोता मिला नवजात शिशु*

    *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से हल्बा-हल्बी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य मुलाकात*

    • By SIYASAT
    • December 6, 2025
    • 1 views
    *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से हल्बा-हल्बी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य मुलाकात*

    *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रामकथा पोस्टर एवं कैलेंडर का किया विमोचन*

    • By SIYASAT
    • December 6, 2025
    • 1 views
    *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रामकथा पोस्टर एवं कैलेंडर का किया विमोचन*

    You cannot copy content of this page