सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़ के व्हाट्सएप ग्रुप 09827193215 को अपने शहर,गांव,वार्ड के व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जोड़े
नवमीं के शुभ अवसर पर अपने निज निवास में नौ कन्या का पूजा अर्चना कर उन्हें भोजन कराकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया
रायपुर शहर के प्रत्येक वार्डों के नागरिकों के प्रति हमेशा से अलग ही लगाव व अपनापन होने के कारण कोई न कोई कार्यक्रम के बहाने उनसे मिलने की जिज्ञासा रहती है
विभिन्न पंडालों के माता रानी की मूर्ति विसर्जन एवं जवारा विसर्जन में भी शामिल हुए
नवरात्रि के पावन पर्व पर मन्दिरों में, घर-घर एवं विभिन्न पण्डालों में स्थापित ज्योत जंवारा का अपने क्षेत्रवासियों के साथ वहाँ पहुँचकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया – विकास उपाध्याय
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,, (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि आज अपने निज निवास में नवमीं के शुभ अवसर पर नौ कन्या को भोजन कराकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। हिंदू रीति-रिवाज के साथ भोजन पूर्व मातारूपी कन्याओं का पूजा अर्चना किया।
विकास उपाध्याय सदैव जनहित में तत्पर रहते हुए परिस्थिति एवं हमारी परम्पराओं, आस्थाओं के अनुरूप कार्य करने लगे ही रहते हैं। अपने घर में कन्या भोज एवं पूजा अर्चना करने के पश्चात् रायपुर शहर में जन-आस्था, श्रद्धा-भक्ति एवं अपने कथनानुसार नवरात्रि के पावन पर्व पर मन्दिरों, घर-घर एवं विभिन्न पण्डालों में स्थापित ज्योत जंवारा का अपने क्षेत्रवासियों के साथ वहाँ पहुँचकर दर्शन एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किए, साथ ही विभिन्न पंडालों के माता रानी के मूर्ति विसर्जन एवं जवारा विसर्जन में भी शामिल हुए। रायपुर शहर में हो रहे विभिन्न पंडालों एवं मंदिरों में भंडारों में भी शामिल होकर श्रमदान कर प्रसाद ग्रहण किया।

रायपुर शहर के प्रत्येक वार्डों के नागरिकों के प्रति हमेशा से अलग ही लगाव व अपनापन होने के कारण कोई न कोई कार्यक्रम के बहाने उनसे मिलने की जिज्ञासा रहती है।






