सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़, :रायपुर के गंज थाना अंतर्गत नशे मे धुत जीआरपी आरक्षक का वीडियो सामने आया है. बीच सड़क पर नशे की हालत में जीआरपी आरक्षक ने युवक को जांच के बहाने रोककर उसके जेब में रखे हुए 2 हजार रुपए छीन लिए.
शराब के नशे में जीआरपी आरक्षक के द्वारा पैसा छीन लिए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उक्त वीडियो गंज थाना अंतर्गत फाफाडीह शराब भट्टी के पास का है. जिसमें तीन चार लड़कों ने पुलिस कांस्टेबल को घेर कर रखा है. पुलिस कांस्टेबल पूरी तरह से नशे में था. युवक मजदूरी करके घर वापस जा रहे थे. इस दौरान कांस्टेबल ने उन्हें रोक लिया. फिर उनकी जांच करने लगा और मजदूर के जब से 2 हजार रुपए निकाल लिए पैसा मांगने पर नशे में चूर पुलिस कर्मी पैसा देने से इनकार करने लगा
पीड़ित युवक ने नशे की हालत में सड़क पर हंगामा कर रहे हैं जीआरपी के आरक्षक से पैसे वापस की मांग की तो आरक्षक ने पैसा देने से मना कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि इसकी सूचना रेल एसपी को दे दी गई है. जिसके बाद आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित के थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी जांच की गई. जांच के दौरान यह पता चला कि आरक्षक जीआरपी में है. वहां ड्राइवर के रूप में काम करता है शराब के नशे में जीआरपी आरक्षक ने एक युवक को दुकान के सामने रोककर उसके जेब में रखें 2 हजार रुपए छीन लिए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी.






