*बस्तर दशहरे में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*

जगदलपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जदगलपुर पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने बस्तर के लोगों से बातचीत की। इसके बाद गृहमंत्री ने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके बाद यहां से सीधे पास स्थित सिराहसारा भवन में मुरिया दरबार में मांझी, चालकी, गायता, पे से मिलकर उनसे बातचीत की।

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से बस्तर के अंदरूनी क्षेत्र के 250 गांव मख्य शहर से जुड़ सकेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर दशहरा न केवल बस्तर, छत्तीसगढ़, या देश के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए विलक्षण है।

वहीं मंच से बस्तर के आदीवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए माओवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों और सरकार के पुनर्वास योजना की चर्चा की। साथ ही मंच से माओवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे माओवाद की धारा को छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ जाएं, वरना उनकी खैर नहीं है।

केंद्रीय गृहमंत्री मूरिया दरबार, लाल बाग में प्रदर्शनी का अवलोकन, बस्तर दशहरा लोकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के साथ में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी पहुंचे हैं।

बता दें कि बस्तर दशहरे की ऐतिहासिक परंपरा मुरिया दरबार इस बार और भी विशेष होने जा रहा है। शाह ऐसे दौर में बस्तर आ रहे हैं, जब माओवाद के खात्मे का अंतिम अध्याय लिखा जा रहा है और केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार क्षेत्र की संस्कृति व परंपराओं को नई पहचान देने में जुटी है।

दरबार में वे 80 परगनाओं से आए मांझी-मुखियाओं से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। यह पहला अवसर होगा जब कोई केंद्रीय गृहमंत्री इस पारंपरिक दरबार में जनजातीय प्रतिनिधियों से आमने-सामने बातचीत करेगा। विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरे की यह परंपरा 145 वर्षों से जारी है और आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। शाह की मौजूदगी इसे ऐतिहासिक बना रही है।

अमित शाह जब से माओवाद के खात्मे के लिए 30 मार्च 2026 तक की समयसीमा तय कर चुके हैं, तब से वे देश के इतिहास में सर्वाधिक बार बस्तर आने वाले गृहमंत्री बन गए हैं। बीते 22 महीनों में यह उनका छठा बस्तर दौरा होगा। हर बार उन्होंने माओवादियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि समर्पण ही एकमात्र रास्ता है, अन्यथा सुरक्षा बल सख्त जवाब देंगे। कई अवसरों पर वे माओवादियों को भाई कहकर भी संबोधित कर चुके हैं।

बस्तर अब माओवाद मुक्त होने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में दशहरे के मौके पर शाह का प्रवास विशेष महत्व रखता है। इससे पहले 5 अप्रैल 2025 को वे दंतेवाड़ा में आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ (मेला) में शामिल हुए थे और मंच से आदिवासी अस्मिता व संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का संकल्प लिया था। इस बार वे उसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सनातन आस्था और आदिवासी परंपरा के अद्वितीय संगम बस्तर दशहरा का हिस्सा बनेंगे।

1876 से पहले बस्तर दशहरे के दौरान मांझी-मुखिया और ग्रामीण राजमहल में ठहरते थे और राजा का दरबार लगता था। उसी दौरान अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों और जंगल पर जनजातीय अधिकारों पर अंकुश के विरोध में झाड़ा सिरहा के नेतृत्व में मुरिया जनजाति ने ऐतिहासिक विद्रोह छेड़ा। 8 मार्च 1876 को सिरोंचा के डिप्टी कमिश्नर मैक जॉर्ज को आंदोलनकारियों के सामने झुकना पड़ा और राजस्व-प्रशासनिक सुधार लागू करने पड़े।

यही विद्रोह जनजातीय एकता और अधिकारों की रक्षा का प्रतीक बना। इसके बाद से दशहरे के अवसर पर राजमहल के राजा दरबार की जगह झाड़ा सिरहा की गुड़ी में ‘मुरिया दरबार‘ लगने लगा। 1965 तक महाराजा स्व. प्रवीरचंद्र भंजदेव स्वयं इसकी अध्यक्षता करते रहे। बाद में यह परंपरा शासन-प्रशासन की उपस्थिति में जारी रही।

  • Related Posts

    *रायपुर,, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से मुस्लिम समाज दुखी,केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की*”

    सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर मुस्लिम समाज के प्रमुखों की बैठक,अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को सुरक्षा ना दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़, बांग्लादेश में वहां के…

    *स्ट्रीट वेंडर्स की एकजुटता,स्वच्छता का संकल्प,,, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ,,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    सियासत दर्पण न्यूज़ से गणेश तिवारी की विशेष रिपोर्ट वाराणसी में ‘स्वच्छमेव जयते’ कार्यक्रम, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ रायपुर।सियासत दर्पण न्यूज़,काशी से देशभर तक स्ट्रीट वेंडर्स की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से मुस्लिम समाज दुखी,केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की*”

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 2 views
    *रायपुर,, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से मुस्लिम समाज दुखी,केंद्र सरकार से बांग्लादेश को सबक सिखाने की मांग की*”

    *स्ट्रीट वेंडर्स की एकजुटता,स्वच्छता का संकल्प,,, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ,,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 4 views
    *स्ट्रीट वेंडर्स की एकजुटता,स्वच्छता का संकल्प,,, राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मुखर हुआ महासंघ,,गणेश तिवारी की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,हलवाई लाइन स्थित चिराग़ वाले बाबा का उर्सपाक 26 जनवरी से,, दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न,,100 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 3 views
    *रायपुर,,हलवाई लाइन स्थित चिराग़ वाले बाबा का उर्सपाक 26 जनवरी से,, दरगाह परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न,,100 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया*

    *15 लाख रुपए के धान का किया था गबन,, करने वाले प्रभारी अमित बाजपेई गिरफ्तार,, दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 6 views
    *15 लाख रुपए के धान का किया था गबन,, करने वाले प्रभारी अमित बाजपेई गिरफ्तार,, दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *राजधानी रायपुर में पंजाब से हेरोइन लाकर बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 6 views
    *राजधानी रायपुर में पंजाब से हेरोइन लाकर बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार*

    *BJP नेता ने ‘सनी लियोनी’ को दी फ्लाइंग KISS…*

    • By SIYASAT
    • January 19, 2026
    • 11 views
    *BJP नेता ने ‘सनी लियोनी’ को दी फ्लाइंग KISS…*

    You cannot copy content of this page