
सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर से मीनाज़ खान की रिपोर्ट
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,,पुरैना तालाब मे नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 4 युवकों के बीच शर्त लगी कि तालाब के अंदर कौन ज्यादा देर तक रह सकता है,इसी शर्त को आजमाने चारो युवक तालाब में उतरे,3 युवक कुछ ही देर में तालाब से बाहर निकल गए, पर छोटू बाग(32) जो कि पानी के बाहर निकल ही नही पाया,स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी,पुलिस, व रेस्क्यू टीम मौक़े में पहुँची टीम व दोस्तो बच्चों ने युवक को दोपहर 12:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक तालाब में ढूंढते रहे अतः शाम 5:30 बजे रेस्क्यू टीम ने युवक की मृत शरीर को तालाब से बाहर निकाला गया
युवक पानी के गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और पानी में डूब गया। पुलिस ने युवक की बॉडी रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,सियासत दर्पण न्यूज़ की रायपुर संवाददाता मीनाज़ खान घटना स्थल में 4 घंटे तक मौजूद रहकर,न्यूज़ को कव्हर किया,