
सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,राजधानी के अंतर्गत करवाचौथ त्यौहार में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी ऐसी सुविधा जाने-2 के पुर्व अध्यक्ष व शहीद हेमु कालाणी वार्ड के पुर्व पार्षद बंटी होरा द्वारा कि जा रही हैं करवाचौथ त्यौहार जो कि पति की लंबी उम्र की दुआ के लिए पत्नी द्वारा मनाया जाता हैं। इस दिन के लिए वार्ड के शिव मंदिर गार्डन सेक्टर-1 देवेंद्र नगर में वार्ड की महिलाओं के लिए निःशुल्क मेंहदी लगाने की पूरी व्यवस्था दिनांक 9 अक्टूबर शाम 5 बजे से 8 बजे तक होगी। मेंहदी लगवाने आने वाली महिलाओं को आकर्षक उपहार वितरण एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था पुर्व पार्षद द्वारा किया जाएगा। इसके लिए वार्ड की महिलाए अपना नाम, मोबाइल न. और सेक्टर पूर्व पार्षद के पास 7000741421 इस न. पे या ग्रुप में दर्ज करा सकते हैं। यह अपने आप में और बेहतरीन प्रयास नजर आता हैं। जो महिलाओं के इस त्योहार में शामिल होकर उनकी खुशियों को बढ़ाने और एक साथ एक खुशनुमा माहौल वार्ड में बनाने।