
सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर,,,सियासत दर्पण न्यूज़,,शहीद हेमु कालाणी वार्ड के अंतर्गत पूर्व पार्षद व जोन अध्यक्ष बंटी होरा के द्वारा करवाचौथ के उपलक्ष्य में वार्ड की महिलाओं को शाम 5 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक 100 से ज्यादा माताओं बहनों को निःशुल्क मेंहदी लगवाया गया। बंटी होरा ने बताया यह चौथा वर्ष था, हर साल पर्व विशेष पर वार्ड की महिलाओं की सुविधाओं के लिए वे इस प्रकार की व्यवस्था करते आ रहे हैं।
साथ ही वार्ड के महिलाओं ने प्रशंशा करते हुए कहा कि यह अपने आप में सुंदर और बेहतरीन प्रयास हैं, जो महिलाओं के इस त्यौहार में शामिल होकर उनकी खुशियों को बढ़ाने और एक साथ एक खुशनुमा माहौल बनता है। इस सफल आयोजन के लिए पूर्व पार्षद बंटी होरा को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया।