सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर:सियासत दर्पण न्यूज़ राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शमशान घाट में एक हिस्ट्रीशीटर ने गुंडागर्दी की है। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई किया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार,थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू शांति नगर का है। बताया जा रहा है कि बदमाश के खिलाफ युवक रानू सिंहा ने गवाही दी थी। उसे हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ अपने साथियों के साथ शमशान घाट पर उठाकर लाता है और अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई करता है।
वायरल हो रहे इस वीडियों में युवक डंडे से मारते और धमकाते दिख रहा है। इतना ही नहीं हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने भी युवक से पैर छुआकर माफी मंगवाई और खुद डंडे से पिटाई की है। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजधानी रायपुर में अपराध की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विक्की की पत्नी भी इस हिंसक वारदात में शामिल रही। वीडियो में वह पहले युवक से पैर छूकर माफी मांगती है, फिर खुद उसे डंडे से पीटती है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पूरी घटना करीब आधे घंटे तक चली। आरोपी ने वारदात का वीडियो बनवाया ताकि इलाके में अपनी दबंगई और दहशत कायम रख सके।
स्थानीय लोग बताते हैं कि विक्की खोचड़ पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है और उस पर पुलिस थाने में दर्जनों पुराने केस हैं। इसके बावजूद वह इलाके में खुलेआम सक्रिय है। वीडियो में विक्की कहते सुनाई देता है, “मैं शहर का बाप हूं, मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता।”






