रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,रायपुर में कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या की: पत्नी और पिता के चरित्र पर था संदेह, धारदार हथियार से कर दिया हमला
रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बेटे ने चरित्र और पैसों के विवाद को लेकर अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी दिनेश सेन ने घरेलू झगड़े के बाद गुस्से में यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के मजदूर नगर सरोरा में एक युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी को अपनी पत्नी और पिता के चरित्र पर संदेह था। इसी बात को लेकर शनिवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते खौफनाक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आरोपी ने घर में रखे धारदार हथियार से अपने पिता पर हमला कर दिया,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी बेटे दिनेश कुमार सेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है।
दूसरी जाति में शादी को लेकर भी था विवाद
जानकारी के अनुसार, आरोपी दिनेश ने दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी। पिता देवप्रसाद सेन इस बात से नाराज रहते थे। आरोपी पर घर के खर्च और पैसों को लेकर भी पिता के साथ विवाद होता रहता था। शनिवार रात भी पैसों को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी, लेकिन जब पिता ने टोका-टाकी की, तो दिनेश का गुस्सा बेकाबू हो गया और उसने वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी दिनेश को अपनी पत्नी और पिता के बीच संबंधों पर शक था। इसी शक ने उसकी मानसिक स्थिति को और बिगाड़ दिया। पुलिस अब आरोपी की मानसिक स्थिति और पारिवारिक विवाद के पहलुओं की भी जांच कर रही है।
शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
हत्या के बाद बेटा हो गया था फरार
मामले की जानकारी देते हुए रायपुर एएसपी लखन पटले ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।






