सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
(इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिउन)
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,निहायत ही अफसोस के साथ ख़बर दी जा रही है जमाते अहले सुन्नत के बावक़ार आलीमेदीन, मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन व दारुल यतामा, बैजनाथ पारा, रायपुर के मोहतमिम और ऑल इंडिया उलमा व मशायख बोर्ड छत्तीसगढ़ यूनिट के सदर मुहाजिदे छत्तीसगढ़ हजरत अल्लामा अलहाज मुफ्ती मोहम्मद अली फारुकी साहब का आज रज़ा ए इलाही से इन्तेकाल हो गया है (इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिउन) अल्लाह पाक अपने हबीब के सदके मरहूम की मग़फ़िरत फरमाऐ और उन्हें जन्नत में आला से आला मुक़ाम अता फरमाए ।
आमीन

मरहूम की नमाज़े जनाज़ा 22 अक्टूबर 2025 बुध बाद नमाज़े मगरिब सीरत मैदान बैजनाथ पारा में होगी उसके बाद चरोदा धरसीवां में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा






