सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा,,,सियासत दर्पण न्यूज़,,कबीरधाम जिले के पांडातराई थाने अंतर्गत ग्राम सोढा में पति पत्नी के विवाद होने पर पति ने पत्नी के सर पर सबल से वार कर निर्मम हत्या कर दी
आज दिनांक 22 अक्टूबर को ग्राम सोढा निवासी श्रीमती अश्वनी बाई गेंड्रे, उम्र लगभग 45 वर्ष, की उसके ही पति परशुराम गेंड्रे द्वारा आज तड़के लगभग 4 से 5 बजे के मध्य किसी पारिवारिक विवाद के चलते सब्बल से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी परशुराम गेंड्रे को हिरासत में लिया गया है। मृतिका के शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत विवरण पृथक से जारी किया जाएगा।






